रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions
Science Gk Questions Chemistry Gk Questions
रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions | General Knowledge | Gk Quiz | General Knowledge Questions | Gk Questions
यहाँ पर रसायन विज्ञान अर्थात Chemistry से संबंधित रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions दिए जा रहे है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, CGPSC, CG VYAPAM, VYAPAM, HOSTEL WAREDEN, प्रयोगशाला परिचारक , प्रयोगशाला सहायक , प्रयोगशाल तकनीशियन , SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण है इन्हें अवश्य पढ़ें
इन्हें भी पढ़ें –
CG TET सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
B.ED सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
खेलकूद सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
निम्न में कौन आक्सीकरण नहीं है ?
(A) अवक्षेपण
(B) भोजन का पचना
(C) श्वसन
(D) दहन
उत्तर = A
नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) उदासीनीकरण
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
उत्तर = B
संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर = C
किसी रासायनिक अभिक्रिया में आक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) उष्माशोषी अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर = B
निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
(A) संयोजन और विघटन
(B) अवक्षेपण और विस्थापन
(C) उदासीनीकरण और विस्थापन
(D) ऑक्सीकरण और अवकरण
उत्तर = C
सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) उदासीनीकरण
(B) विघटन
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
उत्तर = A
किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(A) प्रतिफल
(B) अवकारक
(C) अभिकारक
(D) ऑक्सीकारक
उत्तर = C
श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(D) द्विअपघटन अभिक्रिया
उत्तर = A
प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 10 और 14 के बीच
(D) 14 से कम
उत्तर = A
क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
(A) (OH)-आयन
(B) H+ आयन
(C) दोनों आयन
(D) कोई आयन नहीं
उत्तर = A
दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) अन्य
उत्तर = A
किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
उत्तर = A
वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
(A) अम्ल
(B) लवण
(C) भस्म
(D) क्षारक
उत्तर = A
जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
(A) क्षारक
(B) क्षार
(C) संक्षारण
(D) क्षरण
उत्तर = B
निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
(A) pH = 7
(B) pH = 14
(C) pH = 0
(D) pH = 3
उत्तर = C
यहाँ पर रसायन विज्ञान अर्थात Chemistry से संबंधित रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions दिए जा रहे है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, CGPSC, CG VYAPAM, VYAPAM, HOSTEL WAREDEN, प्रयोगशाला परिचारक , प्रयोगशाला सहायक , प्रयोगशाल तकनीशियन , SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण है इन्हें अवश्य पढ़ें
लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
(A) लाल
(B) लाइकेन
(C) पत्ता गोभी हल्दी
(D) पेटुनिया फूल
उत्तर = B
शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) विरंजक चूर्ण
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) जल
उत्तर =B
हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
(A) संश्लेषित
(B) प्राकृतिक
(C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
(D) अन्य
उत्तर = B
अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
(A) एन्टैसिड
(B) एंटीबायोटिक
(C) एनालजेसिक
(D) एंटीसेप्टिक
उत्तर = A
निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
(A) दहन
(B) अवक्षेपण
(C) भोजन का पचना
(D) श्वसन
उत्तर = B
प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
उत्तर = C
कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
(A) काली
(B) श्वेत
(C) पीला
(D) भूरा
उत्तर = A
शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) उष्माक्षोषी
(B) उष्माक्षेपी
(C) प्रतिस्थापन
(D) उभयगामी
उत्तर = B
सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
(A) 11 है
(B) 12 है
(C) 13 है
(D) 14 है
उत्तर = D
किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
(A) 7 है
(B) 2 है
(C) 9 है
(D) 11 है
उत्तर = A
दाँत का मसूड़ा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
(A) कॉपर क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) कैल्सियम कार्बाइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर = B
इमली में कौन-सा अम्ल है ?
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
उत्तर = B
उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) उष्माशोषी अभिक्रिया
(B) रेडॉक्स अभिक्रिया
(C) अवक्षेपण अभिक्रिया
(D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
उत्तर = B
दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) कोई गैस नहीं
उत्तर = A
सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) विघटन
(C) प्रकाश रसायनिक
(D) अवक्षेपण
उत्तर = C
यहाँ पर रसायन विज्ञान अर्थात Chemistry से संबंधित रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions दिए जा रहे है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, CGPSC, CG VYAPAM, VYAPAM, HOSTEL WAREDEN, प्रयोगशाला परिचारक , प्रयोगशाला सहायक , प्रयोगशाल तकनीशियन , SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण है इन्हें अवश्य पढ़ें
जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
(A) कम क्रियाशील है
(B) अधिक क्रियाशील है
(C) समान क्रियाशील है
(D) अन्य
उत्तर = B
अंगूर का किण्वन करना एक ?
(A) रासायनिक परिवर्तन है
(B) भौतिक परिवर्तन है
(C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
(D) अन्य
उत्तर = A
मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
(A) लाल और चमकदार
(B) नीला चमकदार
(C) श्वेत चमकदार
(D) हरा चमकदार
उत्तर = C
सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) मेथैनॉइक अम्ल
(D) एसीटीक अम्ल
उत्तर = D
निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) चूना पत्थर
उत्तर = A
36. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
(A) 10 है
(B) 2.2 है
(C) 12 है
(D) 14 है
उत्तर = B
मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
(A) बेकिंग सोडा
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) अन्य
उत्तर = A
मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
(A) अम्लीय दंतमंजन
(B) क्षारकीय दंतमंजन
(C) उदासीन दंतमंजन
(D) सभी
उत्तर = B
निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) कॉपर
(C) सल्फर
(D) हीरा
उत्तर = A
निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) मैग्नेशियम
(B) सल्फर
(C) सोडियम
(D) क्रोमियम
उत्तर = C
जस्ता के अयस्क है ?
(A) जिंक ब्लेड
(B) बॉक्साइट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिनावार
उत्तर = A
एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
(D) आँक्सीजन गैस
उत्तर = D
इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
(A) 3 %
(B) 4 %
(C) 2 %
(D) 5 %
उत्तर = C
कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) पोटाशियम
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर = B
कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
(A) कैल्सियम
(B) निकेल
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटाशियम
उत्तर = A
यहाँ पर रसायन विज्ञान अर्थात Chemistry से संबंधित रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions दिए जा रहे है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, CGPSC, CG VYAPAM, VYAPAM, HOSTEL WAREDEN, प्रयोगशाला परिचारक , प्रयोगशाला सहायक , प्रयोगशाल तकनीशियन , SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण है इन्हें अवश्य पढ़ें
एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
(A) तन्यता
(B) कठोरता
(C) आघातवर्ध्यता
(D) चालकता
उत्तर = A
इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ?
(A) कार्बन
(B) आयोडिन
(C) सल्फर
(D) ब्रोमीन
उत्तर = D
धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का –
(A) सुचालक है
(B) अर्द्धचालक है
(C) कुचालक है
(D) चालक और सुचालक दोनों है
उत्तर = A
कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
(A) सोना
(B) पोटाशियम
(C) सिल्वर
(D) लेड
उत्तर = B
आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक –
(A) निम्न होते हैं
(B) उच्च होते हैं
(C) सामान्य होते हैं
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर = B
मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह –
(A) अम्लीय है
(B) उदासीन है
(C) क्षारीय है
(D) सभी
उत्तर = C
सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) लीथियम
(C) कैल्सियम
(D) सभी
उत्तर = A
आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
(A) 22 कैरेट का
(B) 24 कैरेट का
(C) 16 कैरेट का
(D) 23 कैरेट का
उत्तर = A
सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
(A) सबसे अच्छे चालक हैं
(B) कम चालक हैं
(C) अचालक हैं
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
उत्तर = A
इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) लोहा
(B) मरकरी
(C) चाँदी
(D) अन्य
उत्तर = B
निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नेशियम
(C) जिंक
(D) सभी
उत्तर = A
निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
(A) सल्फर
(B) श्वेत फॉसफोरस
(C) लाल फॉसफोरस
(D) आयोडीन
उत्तर = B
निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A) कैल्सियम
(B) मैग्नेशियम
(C) कॉपर
(D) लेड
उत्तर = C
भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
(A) Ag
(B) Mg
(C) Al
(D) Zn
उत्तर = A
निम्न में से कौन अधातु है ?
(A) कोबाल्ट
(B) हाइड्रोजन
(C) लोहा
(D) सोना
उत्तर = B
यहाँ पर रसायन विज्ञान अर्थात Chemistry से संबंधित रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions दिए जा रहे है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, CGPSC, CG VYAPAM, VYAPAM, HOSTEL WAREDEN, प्रयोगशाला परिचारक , प्रयोगशाला सहायक , प्रयोगशाल तकनीशियन , SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण है इन्हें अवश्य पढ़ें
ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(A) पीतल
(B) डयूरालुमिन
(C) काँसा
(D) सोलडर
उत्तर = C
कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(A) पारा
(B) ऐलुमिनियम
(C) ब्रोमीन
(D) ताँबा
उत्तर = C
सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(A) स्टील
(B) उपधातु
(C) गन मेटन
(D) सोल्डर
उत्तर = D
कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) काजल
उत्तर = B
कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
(B) कॉपर हाइड्राइड
(C) कॉपर ऑक्साइड
(D) कुछ नहीं
उत्तर = C
सिलिका क्या है ?
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = A
धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
(A) कठोरता
(B) आघातवर्ध्यता
(C) चालकता
(D) सक्रियता
उत्तर = B
अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) पारद मिश्रधातु
(B) आयरन मिश्रधातु
(C) अमलगम
(D) जिंक मिश्रधातु
उत्तर = C
लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) अमोनिया गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
उत्तर = A
निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
(A) जल में विलयेता
(B) निम्न द्रवणांक
(C) ज्वलनशीलता
(D) सभी
उत्तर = A
निम्न में कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A) एथनॉल
(B) ग्रेफाइट
(C) हीरा
(D) एल्कीन
उत्तर = B
निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
(A) हीरा
(B) फुलेरिन
(C) ग्रेफाइट
(D) सभी
उत्तर = D
निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ?
(A) मेथनॉल
(B) एथेनॉल
(C) हेक्सेनॉल
(D) प्रोपेनॉल
उत्तर = B
कार्बन क्या है ?
(A) अधातु
(B) धातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = A
क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ?
(A) 391K
(B) 334K
(C) 351K
(D) 111K
उत्तर = B
निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ?
(A) मिट्टी का तेल
(B) काँच
(C) रेत
(D) सीमेन्ट
उत्तर = A
वायु क्या है ?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) द्रव
(D) विलयन
उत्तर = A
स्टेनलेस स्टील क्या है ?
(A) यौगिक
(B) तत्व
(C) ठोस
(D) मिश्रण
उत्तर = D
निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
(A) पारा
(B) जल
(C) वायु
(D) सोडियम क्लोराइड
उत्तर = C
पदार्थ का चतुर्थ अवस्था क्या है ?
(A) प्लाज्मा
(B) तरल
(C) गैस
(D) ठोस
उत्तर = A
निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ?
(A) पीतल
(B) स्टील
(C) रेत
(D) हीरा
उत्तर = C
विरंजक चूर्ण क्या है ?
(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) विलयन
उत्तर = B
बारूद होता है ?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) द्रव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
” विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है “, यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
(A) रदरफोर्ड
(B) डाल्टन
(C) कणाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
कोयला क्या है ?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) तत्व
(D) ठोस
उत्तर = C
हीरा क्या है ?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) ठोस
(D) तत्व
उत्तर = D
निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?
(A) अमोनिया
(B) वायु
(C) पारा
(D) ये सभी
उत्तर = A
शुद्ध तत्व कौन-सा है ?
(A) काँच
(B) सीमेंट
(C) सोडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
किस वैज्ञानिक ने ‘ परमाणु सिद्धांत ‘ की खोज की ?
(A) जॉन डाल्टन
(B) मैडम क्यूरी
(C) रदरफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = A
निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) ये सभी
उत्तर = A
यहाँ पर रसायन विज्ञान अर्थात Chemistry से संबंधित रसायन विज्ञान Top Questions | Science Gk Questions | Chemistry Gk Questions दिए जा रहे है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC, CGPSC, CG VYAPAM, VYAPAM, HOSTEL WAREDEN, प्रयोगशाला परिचारक , प्रयोगशाला सहायक , प्रयोगशाल तकनीशियन , SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण है इन्हें अवश्य पढ़ें
निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
परमाणु विद्युततः क्या होते है ?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) द्विधनात्मक
(D) उदासीन
उत्तर = D
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) जॉन डाल्टन
(B) थॉमसन
(C) रदरफोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
(A) मैडम क्यूरी
(B) फैराडे
(C) रदरफोर्ड
(D) जॉन डाल्टन
उत्तर = C
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) चैडविक
(B) न्यूटन
(C) फैराडे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = A
परमाणवीय नाभिक किसने खोज था ?
(A) थॉमसन
(B) रदरफोर्ड
(C) चैडविक
(D) जॉन डाल्टन
उत्तर = B
एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ?
(A) बोस
(B) रमन
(C) साहा
(D) चन्द्रशेखर
उत्तर = A
निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(A) हीलियम
(B) ट्राइटियम
(C) हाइड्रोजन
(D) लीथियम
उत्तर = C
इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
(A) डी ब्रोग्ली
(B) रदरफोर्ड
(C) थॉमसन
(D) लीनियस
उत्तर = A
तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ?
(A) परमाणु
(B) ऋणायन
(C) धनायन
(D) अणु
उत्तर = A
डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ?
(A) अणु
(B) धनायन
(C) परमाणु
(D) ऋणायन
उत्तर = C
किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
(B) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(C) परमाणु भार पर
(D) प्रोटॉन की संख्या पर
उत्तर = A
न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) द्रव्यमान संख्या
(C) परमाणु संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?
(A) γ -कण
(B) β -कण
(C) δ – कण
(D) α -कण
उत्तर = D
नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ?
(A) जॉन डाल्टन
(B) रदरफोर्ड
(C) अरस्तू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
इन्हें भी पढ़ें –
CG TET सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
B.ED सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
खेलकूद सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित