Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge
Cg Tet Gk Questions Tet Gk Questions Tet General Knowledge
Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge | General Knowledge | Gk Quiz | General Knowledge Questions | Gk Questions
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
इन्हें भी पढ़ें –
CG TET सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
B.ED सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
खेलकूद सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
उत्तर = D
मन का मानचित्रण संबंधित है ?
(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
(C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
(D) मन का चित्र बनाने से
उत्तर = C
विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
(D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना
उत्तर = D
निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?
(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
(B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
(C) सान्निध्य की आवश्यकता
(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता
उत्तर = B
वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?
(A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
(B) खेल का मैदान
(C) सभागार
(D) घर
उत्तर = A
बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?
(A) पैवलॉव
(B) पियाजे
(C) स्किनर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?
(A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
(B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
(C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
(D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
उत्तर = A
निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?
(A) क्रो एवं क्रो
(B) जॉन डीवी
(C) गेसल
(D) स्ट्रेंग
उत्तर = D
‘विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है’ यह विचार किससे सम्बन्धित है ?
(A) निरंतरता का सिद्धांत
(B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत
(C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत
(D) एकीकरण का सिद्धांत
उत्तर = A
निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं ?
(A) प्रौढ़ावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) पूर्व बाल्यावस्था
उत्तर = B
बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
(A) एरिकसन द्वारा
(B) पियाजे द्वारा
(C) स्किनर द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है ?
(A) संवेदन प्रणोद अवस्था
(B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
(C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था
उत्तर = B
विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?
(A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
(B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
(C) यह समय बिताने में सहायक होगा
(D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा
उत्तर = B
परिवार एक साधन है ?
(A) अनौपचारिक शिक्षा का
(B) दूरस्थ शिक्षा का
(C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
(D) औपचारिक शिक्षा का
उत्तर = A
एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है ?
(A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
(B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
(C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
(D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(B) एक सुवक्ता होना
(C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
(D) कक्षा में समयानुवर्ती होना
उत्तर = C
बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है ?
(A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
(B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
(C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
(D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
उत्तर = D
असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?
(A) सुनिर्मित पाठों में
(B) अभ्यास पुस्तिकाओं में
(C) नियोजित निर्देश में
(D) स्वतंत्र अध्ययन में
उत्तर = D
चरित्र का विकास होता है ?
(A) इच्छाशक्ति द्वारा
(B) नैतिकता द्वारा
(C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा
(D) ये सभी
उत्तर = D
शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए ?
(A) प्रशासनात्मक
(B) निदेशात्मक
(C) आदर्शवादी
(D) शिक्षाप्रद
उत्तर = C
बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण ?
(A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं
(B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
(C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?
(D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं
उत्तर = C
यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप ?
(A) उसे डांटेंगे
(B) उसकी उपेक्षा करेंगे
(C) परीक्षा में कम अंक देंगे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = D
निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?
(A) किशोरावस्था
(B) वयस्कावस्था
(C) प्राक बाल्यावस्था
(D) बाल्यावस्था
उत्तर = A
एक सामान्य 12 वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है ?
(A) कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई
(B) समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी
(C) अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना
(D) वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति
उत्तर = B
किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?
(A) उत्तरदायित्व की अनुभूति
(B) आज्ञाकारिता
(C) सहभागिता
(D) ईमानदारी
उत्तर = B
बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह ?
(A) बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
(B) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा
(C) बौद्धिक विकास में सहायता करेगा
(D) अधिगम को सरल बनाएगा
उत्तर = B
शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?
(A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक कुशलता का विकास करना
(B) व्यावहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना
(C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना
(D) विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का विकास करना
उत्तर = B
खिलौनों की आयु कहा जाता है ?
(A) पूर्व बाल्यावस्था को
(B) शैशवावस्था को
(C) उत्तर बाल्यावस्था को
(D) ये सभी
उत्तर = A
निम्न में से कौन-सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है ?
(A) दल/समूह में रहने की अवस्था
(B) खेलने की अवस्था
(C) प्रश्न करने की अवस्था
(D) अनुकरण करने की अवस्था
उत्तर = B
उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं ?
(A) द्रव्यमान
(B) द्रव्यमान और संख्या
(C) संख्या
(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
उत्तर = B
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
निम्न में से कौन-सा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं है ?
(A) रुचियाँ जन्मजात और अर्जित दोनों होती हैं
(B) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं हैं
(C) रुचियाँ योग्यताओं एवं अभिक्षमताओं से सम्बन्धित नहीं होती है
(D) रुचियाँ समय के अनुसार बदलती रहती हैं
उत्तर = B
व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की ?
(A) नाममात्र की भूमिका है
(B) आकर्षक भूमिका है
(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
(D) महत्वपूर्ण भूमिका है
उत्तर = A
जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौन-सा है ?
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम अहम्
(D) इदम् एवं अहम्
उत्तर = A
रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ?
(A) हिंसा से निपटने में
(B) अजनबियों से निपटने में
(C) थकान से निपटने में
(D) दबाव से निपटने में
उत्तर = D
निम्न में से कौन प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है ?
(A) सामाजिक संचरण
(B) अनुभव
(C) सन्तुलनीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = A
गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया ?
(A) बुद्धि
(B) सृजनात्मकता
(C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है ?
(A) अभिभावक एवं अध्यापक का
(B) वंशक्रम एवं वातावरण का
(C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
प्राथमिक विद्यालय के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ?
(A) वीडियो अनुरूपण
(B) प्रदर्शन
(C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
विद्यार्थियों के अच्छा मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है ?
(A) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
(B) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
(C) रुचियों की भिन्नता
(D) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
उत्तर = B
समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके ?
(A) दूसरों को
(B) आवश्यकताओं को
(C) उद्देश्यों को
(D) प्रेरकों को
उत्तर = B
6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं ?
(A) धर्म में
(B) विद्यालय में
(C) मानव में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?
(A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये
(B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना
(C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
(D) छात्रों का मनोरंजन हो
उत्तर = C
क्रियात्मक अनुसन्धान का उद्देश्य है ?
(A) नवीन ज्ञान की खोज
(B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
(C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(D) ये सभी
उत्तर = B
यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?
(A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
(B) छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
(C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
(D) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
उत्तर = C
शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी ?
(A) कर्मठता
(B) भाषण देने में निपुणता
(C) अध्ययनशीलता
(D) ये सभी
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
(A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
(B) अच्छे वेतन द्वारा
(C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
(D) प्रशंसा द्वारा
उत्तर = C
वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
(A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
(B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
(C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
(D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
उत्तर = A
बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?
(A) विकसित की जा सकती है
(B) स्वअध्ययन से बढ़ती है
(C) जन्मजात होती है
(D) A और B दोनों
उत्तर = D
आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ?
(A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
(B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
(C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
(D) ये सभी
उत्तर = D
एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?
(A) भेदभाव की भावना को
(B) ईर्ष्या की भावना को
(C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
(D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
उत्तर = D
आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ?
(A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
(B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है
(C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
(D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
उत्तर = D
हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ?
(A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता
(B) जवाबदेही की भावना का अभाव
(C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना
(D) ये सभी
उत्तर = D
शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?
(A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
(B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
(C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) आपके विस्तृत ज्ञान से
(B) जोर से बोलकर
(C) श्रोता के स्तर को जानकर
(D) आपके उचित शब्द प्रयोग से
उत्तर = C
छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?
(A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
(B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था ?
(A) पब्लिक स्कूल
(B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
(C) विकलांगों की शिक्षा
(D) किंडरगार्टेन
उत्तर = D
किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) प्लेटो
(C) हर्बर्ट
(D) कमीनियस
उत्तर = C
आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी संस्था में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें ?
(A) कठोर अनुशासन हो
(B) छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो
(C) नकल करके पास होने की सुविधा हो
(D) समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों
उत्तर = B
छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?
(A) कुसमायोजन
(B) मानसिक मन्दता
(C) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(D) ये सभी
उत्तर = D
स्कूल अनुशासन के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(A) अनुशासन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है
(B) अनुशासन स्थापित करने के लिए छात्रों को सदैव कड़ा दंड देना चाहिए
(C) अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दण्ड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है
(D) ये सभी
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
जब छात्र अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लिखित या मौखिक उत्तर देते हैं तो ?
(A) इससे छात्रों की कमजोरियों का पता चलता है
(B) इससे उद्देश्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है
(C) इससे अध्यापक की कमियों का पता चलता है
(D) ये सभी
उत्तर = D
कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और व्ही बात बार-बार दुहराते हैं, यह ?
(A) संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है
(B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
(C) समय को नष्ट करना है
(D) ये सभी
उत्तर = A
किसी सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेतृत्व का होना आवश्यक है ?
(A) प्रायः
(B) हाँ
(C) कह नहीं सकते
(D) कदापि नहीं
उत्तर = B
नेता अपने समुदाय का होता है ?
(A) शोषक
(B) प्रतिनिधि
(C) स्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
अच्छे नेता का महत्वपूर्ण कार्य है ?
(A) अधिकतम धन कमाना
(B) अपने पद को यथावत बनाए रखना
(C) नीति निर्माण व योजना बनाकर प्रयास करना
(D) सभी कार्य स्वयं करना
उत्तर = C
महात्मा गाँधी स्वतंत्रता संग्राम में जिस गन के कारण देश के नेता बने वह था ?
(A) अंग्रेजों की विरोधी भावना
(B) सुंदर व्यक्तित्व
(C) दृढ संकल्प शक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास इसलिए किया जाता है, क्योंकि वे ?
(A) व्यक्तित्व का विकास कर सकें
(B) मित्रता की भावना बढ़ा सकें
(C) जनता को मूर्ख बना सकें
(D) भविष्य में नेता बन सकें
उत्तर = A
शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन करने के सन्दर्भ में आपका विचार है कि ?
(A) इस पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए
(B) इसे कानून बनाकर दंडनीय कर देना चाहिए
(C) प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगा देनी चाहिए
(D) प्राइवेट ट्यूशन केवल विशेष परिस्थितियों में ही की जाए
उत्तर = D
छात्रों में अनुशासनहीनता के निराकरण का श्रेठ उपाय है ?
(A) छात्रों की समस्याओं से अवगत होना
(B) छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना
(C) छात्रों को कठोरता से दण्डित करना
(D) छात्रों में भयमुक्त वातावरण बनाना
उत्तर = B
“बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है जो स्वयं बालक जैसा हो। ” यह कथन किसका है ?
(A) मेन्केन
(B) रूसो
(C) अरस्तु
(D) जॉन लाक
उत्तर = A
अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ?
(A) जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों
(B) उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते
(C) उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं
(D) ये सभी
उत्तर = D
एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे ?
(A) संसार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
(B) संचार माध्यमों का चयन
(C) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर = A
कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ?
(A) वायु प्रदूषण पर नियंत्रण
(B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है ?
(A) शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना
(B) बात मत करो बार-बार कहना
(C) शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना
(D) विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना
उत्तर = C
शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था ?
(A) किलपैट्रिक
(B) पेस्टालॉजी
(C) विलियम जेम्स
(D) जॉन डीवी
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
(A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
(B) अच्छे वेतन द्वारा
(C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
(D) प्रशंसा द्वारा
उत्तर = C
वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
(A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
(B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
(C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
(D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
उत्तर = A
बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति ?
(A) विकसित की जा सकती है
(B) स्वअध्ययन से बढ़ती है
(C) जन्मजात होती है
(D) A और B दोनों
उत्तर = D
आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है ?
(A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
(B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
(C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
(D) ये सभी
उत्तर = D
एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे ?
(A) भेदभाव की भावना को
(B) ईर्ष्या की भावना को
(C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
(D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
उत्तर = D
आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ?
(A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
(B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है
(C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
(D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
उत्तर = D
हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ?
(A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता
(B) जवाबदेही की भावना का अभाव
(C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना
(D) ये सभी
उत्तर = D
शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?
(A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
(B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
(C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) आपके विस्तृत ज्ञान से
(B) जोर से बोलकर
(C) श्रोता के स्तर को जानकर
(D) आपके उचित शब्द प्रयोग से
उत्तर = C
छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?
(A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
(B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था ?
(A) पब्लिक स्कूल
(B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
(C) विकलांगों की शिक्षा
(D) किंडरगार्टेन
उत्तर = D
किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) प्लेटो
(C) हर्बर्ट
(D) कमीनियस
उत्तर = C
आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी संस्था में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें ?
(A) कठोर अनुशासन हो
(B) छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो
(C) नकल करके पास होने की सुविधा हो
(D) समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों
उत्तर = B
छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?
(A) कुसमायोजन
(B) मानसिक मन्दता
(C) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(D) ये सभी
उत्तर = D
स्कूल अनुशासन के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(A) अनुशासन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है
(B) अनुशासन स्थापित करने के लिए छात्रों को सदैव कड़ा दंड देना चाहिए
(C) अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दण्ड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है
(D) ये सभी
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ?
(A) प्रोजेक्ट विधि
(B) व्यावसायिक शिक्षा
(C) शिक्षा की खेल विधि
(D) बेसिक शिक्षा
उत्तर = A
अभ्यास से ?
(A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है
(B) याद होता है
(C) ज्ञान प्राप्त होता है
(D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है
उत्तर = A
कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?
(A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
(B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े
(C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
(D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके
उत्तर = B
शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
(B) क्रियाशीलता पर जोर
(C) खेल की शिक्षा
(D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
उत्तर = A
खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ?
(A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
(B) अमनोवैज्ञानिक है
(C) मनोवैज्ञानिक है
(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है
उत्तर = C
छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?
(A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना
(B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना
(C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
(D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना
उत्तर = A
भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
(A) वार्तालाप करना
(B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
(C) अखबार पढ़ना
(D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना
उत्तर = A
निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?
(A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
(C) देश में साक्षरता बढ़ी है
(D) ये सभी
उत्तर = D
किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?
(A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे
(B) जो अगली परीक्षा में आने वाला
(C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
(D) जो सीधा सटीक हो
उत्तर = A
पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?
(A) छात्रों के परिवेश का
(B) पाठ्य-सामग्री का
(C) शिक्षा के उद्देश्यों का
(D) शिक्षण विधियों का
उत्तर = C
बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?
(A) छात्रों की अभिरुचि
(B) छात्रों की क्षमता
(C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
(D) उपरोक्त तीनों
उत्तर = D
निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?
(A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
(B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
(C) यह अर्जित की जा सकती है
(D) यह जन्मजात होती है
उत्तर = C
बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ?
(A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है
(B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
(C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
(D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं
उत्तर = A
शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ?
(A) छात्रों का सतत मूल्यांकन
(B) पाठ्यक्रम में संशोधन
(C) अध्यापकों का उच्च वेतन
(D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन
उत्तर = A
एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है ?
(A) छात्रों की सभी बातें मानता हो
(B) वह देखने में सुंदर हो
(C) मीठी भाषा बोलता हो
(D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो
उत्तर = D
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
छात्रों को प्रभावित करने का सरल उपाय है ?
(A) प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर
(B) उनको भयभीत करके
(C) अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके
(D) अपने आचरण को आदर्श रखकर
उत्तर = D
दूरदर्शन के वे कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं, जिनमें होता है ?
(A) भक्ति सीरियल
(B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान
(C) हास्य प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
शिक्षण प्रणाली कैसी होनी चाहिए ?
(A) मूल्य-केंद्रित
(B) बाल-केंद्रित
(C) शिक्षण-छात्र केंद्रित
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर = C
‘यह कहना कि मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूंगा’ प्रतीक है ?
(A) अपनी संभावनाओं से अनभिज्ञता
(B) अपने-आप की अक्षमता
(C) असफलता की भावना से प्रभावित
(D) विनम्रता की भावना
उत्तर = B
आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है ?
(A) अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता
(B) राजनीतिक हस्तक्षेप
(C) छात्राओं की अनुशासनहीनता
(D) अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता
उत्तर = A
उच्च शिक्षा पर अभी भी वर्चस्व है ?
(A) अंग्रेजी का
(B) मातृ-भाषा का
(C) हिंदी का
(D) इन सभी का
उत्तर = A
यदि समान वेतन हो तो सबसे अच्छा व्यवसाय है ?
(A) इंजीनियर का
(B) अनुसंधानकर्ता का
(C) अध्यापक का
(D) डॉक्टर का
उत्तर = C
बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए ?
(A) रचनात्मक कार्यों के लिए
(B) खेलों के लिए
(C) शारीरिक विकास के लिए
(D) ज्ञानर्जन के लिए
उत्तर = A
यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है, तो आप ?
(A) उसे दण्ड देंगी
(B) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे
(C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
(D) उसे मारने पीटने से मना करेंगें
उत्तर = B
एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वह स्थित हो ?
(A) शहर के मध्य में
(B) ग्रामीण क्षेत्र में
(C) एकांत में
(D) कहीं भी
उत्तर = D
प्रदूषण की समस्या प्रभावी ढंग से हल करने के लिए ?
(A) इस क्षेत्र में अधिक धन खर्च करना चाहिए
(B) लोगों को जागरूक बनाना चाहिए
(C) कड़े कानून बनाने चाहिए
(D) विदेशी मदद लेनी चाहिए
उत्तर = B
आपकी राय में सहयोगियों से अच्छे संबंध रखने के लिए आवश्यक है कि ?
(A) उनके सामने उनकी प्रशंसा की जाये
(B) जाये उनके सुख-दुःख में हाथ बंटाया जाये
(C) उनकी गलतियों पर धयान न दिया
(D) उनकी खुशामद करते रहना चाहिए
उत्तर = B
आप जानते हैं कि सही बात कहने से परेशानियां आती हैं तो ?
(A) अवसर देखकर ही कोई बात कहनी चाहिए
(B) भी सही बात करते रहना चाहिए
(C) किसी को कोई राय नहीं देनी चाहिए
(D) जिसको जैसा प्रिय लगे वही कहना चाहिए
उत्तर = B
आजकल लोग जितना परिश्रम करते हैं उससे अधिक वेतन चाहते हैं, मेरी राय में यह –
(A) मनुष्य का स्वभाव है
(B) आर्थिक प्रगति का संकेत है
(C) सामाजिक अन्याय है
(D) आर्थिक दृष्टिकोण से समय की मांग है
उत्तर = C
समाज में प्रतिष्ठा का आधार धन होता है, यह ?
(A) पूर्ण सत्य है
(B) अज्ञात है
(C) असत्य है
(D) आंशिक सत्य है
उत्तर = D
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा ?
(A) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
(B) शारीरिक परिश्रम द्वारा
(C) मानसिक कार्यों के उचित वातावरण द्वारा
(D) अच्छे साहित्य द्वारा
उत्तर = c
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए ?
(A) विशेष विद्यालय में
(B) विशेष विद्यालय में विशेष बच्चों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा
(C) अन्य सामान्य बच्चों के साथ
(D) विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा
उत्तर = c
कक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है ?
(A) कहानी कहना
(B) श्यामपट्ट का प्रयोग
(C) चर्चा करना
(D) प्रश्न पूछना
उत्तर = D
डिस्लेकिस्या संबंधित है ?
(A) गणितीय विकार से
(B) मानसिक विकार से
(C) व्यावहारिक विकार से
(D) पठन विकार से
उत्तर = D
आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है, आप ?
(A) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है
(B) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
(C) उसे अतिरिक्त गृहकार्य नहीं देंगे
(D) वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे
उत्तर = D
समन्वित शिक्षा की सफलता निर्भर करता है ?
(A) शिक्षकों में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर
(B) समुदाय के समर्थन पर
(C) पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर
(D) शिक्षण अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर
उत्तर = C
बच्चों में संवेगात्मक समायोजना प्रभावी होता है ?
(A) कक्षा शिक्षण में
(B) व्यक्तित्व निर्माण में
(C) अनुशाशन में
(D) ये सभी
उत्तर = D
निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है ?
(A) मुख्य धारा में डालकर
(B) समावेशित शिक्षा द्वारा
(C) समाकलन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = B
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है ?
(A) छात्रों को अनुशासित करना
(B) समाज सुधर करना
(C) छात्रों को गुरुभक्त बनाना
(D) बालकों की अंतनर्हित शक्तियों का विकास करना
उत्तर = D
विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता का मुख्य कारण है ?
(A) अभिभावकों का हस्तक्षेप
(B) राजनैतिक हस्तक्षेप
(C) सही मार्गदर्शन का अभाव
(D) छात्र संघ का प्रभाव
उत्तर = C
छात्र के व्यावसायिक चयन पर माता-पिता का प्रभाव भी पड़ता है ?
(A) उनके व्यवहार का
(B) समाज में उनके पद का
(C) उनकी शिक्षा का
(D) उनकी आदतों का
उत्तर = C
बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा किसमें दिखती है ?
(A) उनकी उपलब्धियों पर उन्हें अंक देकर
(B) कक्षा में विचार-विमर्श द्वारा
(C) चित्रकारी व रंग भरने से
(D) अलग हटकर सोचने की क्षमता
उत्तर = D
छात्रों द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराने का दबाव पड़ने पर प्राचार्य के रूप में आप करेंगें ?
(A) तटस्थ रहेंगे
(B) चुनाव नहीं होने देंगें
(C) उनकी समस्याओं को जान कर समाधान का प्रयास करेंगें
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर = C
यदि शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाया जा सके, तो ?
(A) बेरोजगारी में कमी होगी
(B) छात्रों में अध्ययन के प्रति रूचि में वृद्धि होगी
(C) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा
(D) समय और धन का सदुपयोग होगा
उत्तर = C
खेल समूहों से बालक सीखते हैं ?
(A) सहयोग
(B) प्रतियोगिता
(C) संघर्ष
(D) ये सभी
उत्तर = D
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
किसी कठिन समस्या का हल अच्छी तरह निकलने के लिए आवश्यक है ?
(A) माता-पिता की सहायता
(B) साथियों की सहायता
(C) सव-प्रयत्न
(D) अध्यापक की सहायता
उत्तर = C
छात्रों का निम्नलिखित में से किस तरह से सही मूल्यांकन संभव है ?
(A) वर्ष में दो बार
(B) वर्ष में केवल एक बार
(C) प्रति माह मूल्यांकन हो
(D) वर्ष में तीन बार
उत्तर = C
शिक्षक होने के नाते आपका हड़ताल के बारे में विचार है ?
(A) इन पर सरकार को रोक लगानी चाहिए
(B) कभी-कभी हड़ताल आवश्यक होती है
(C) हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं है
(D) हड़ताल करना शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है
उत्तर = D
एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो आप क्या करेंगे ?
(A) उसकी समस्या को समझने का प्रयास करेंगे
(B) आप उनकी परवाह नहीं करेंगे
(C) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
(D) उसको आप दंड देंगे
आपकी कक्षा के कुछ छात्र समाज सेवा से जी चुराते हैं, एक शिक्षक के प्रति आप क्या करेंगे ?
(A) उनको आप दंड देंगे
(B) आप उनको शारीरिक श्रम करने की प्रेरणा देंगे
(C) आप उनकी उपेक्षा करेंगे
(D) उनसे कुछ न कहेंगे
उत्तर = B
कमजोर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएगें ?
(A) अभिभावकों को सूचना देकर
(B) प्रधानाचार्य को सूचना देकर
(C) अच्छे विद्यार्थियों की सहायता से
(D) अतिरिक्त समय देकर
उत्तर = D
श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह में अंतर्भुक्त किया जा सकता है ?
(A) दृश्य साधन
(B) दृश्य-श्रव्य साधन
(C) श्रव्य साधन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर = D
निम्न में से कौन शिक्षण शिक्षण-अधिगम का स्तर नहीं है ?
(A) स्मृति स्तर
(B) चिंतनशील स्तर
(C) समज स्तर
(D) विभेदीकरण स्तर
उत्तर = D
शिक्षण का सत्तावादी स्तर है ?
(A) छात्र केन्द्रित
(B) शिक्षक केंद्रित
(C) अनुभव केंद्रित
(D) प्रधानाध्यापक केंद्रित
उत्तर = B
मनोचित्रण का संदर्भ है ?
(A) जोखिम भरे कार्य के लिए कर्म योजना
(B) अर्थ ग्राह्यता को बढ़ाने का एक तकनीक
(C) मन के प्रकार्य का अन्वेषण
(D) मन का चित्र खींचना
उत्तर = C
मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है ?
(A) अंगीकरण
(B) मतारोपण
(C) अभिव्यक्ति
(D) अनुकरण
उत्तर = C
विद्यालय में विद्यार्थियों को कैसे अभिप्रेरित करना उचित है ?
(A) प्रासंगिक अध्ययन द्वारा
(B) चुने हुए अध्ययन द्वारा
(C) सस्वर अधिगम द्वारा
(D) गहन अध्ययन द्वारा
उत्तर = D
आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है, आप ?
(A) उसे दंड देंगे
(B) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे
(C) उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
(D) कारण जानने की चेष्टा करेंगे
उत्तर = D
श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(A) बड़े अक्षरों में लिखना
(B) अच्छी लिखावट
(C) छोटे-अक्षरों में लिखना
(D) लेखन में स्पष्टता
उत्तर = B
165.जब एक विद्यार्थी असफल होता है तो समझा जाता है कि ?
(A) शिक्षक असफल है
(B) पद्धति असफल है
(C) यह वैयक्तिक असफलता है
(D) पाठ्यपुस्तकें असफलता है
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है ?
(A) मीनमेख निकालना बंद करना
(B) मित्रों के द्वारा उपहास
(C) मित्रों के साथ समय बरबाद करना
(D) ये सभी
उत्तर – B
167. विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है ?
(A) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति
(B) विद्यार्थियों में अध्ययन में रूचि का अभाव
(C) विद्यार्थियों को दंड नहीं देना
(D) कक्षा शिक्षण में रूचि का अभाव
उत्तर = A
168. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है ?
(A) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
(B) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
(C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(D) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
उत्तर = C
अधिगम के प्रथम में अभिप्रेरण ?
(A) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है
(B) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है
(C) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है
(D) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है
उत्तर = A
पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होता है ?
(A) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
(B) दूरदर्शन के प्रभाव पर
(C) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर
(D) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर
उत्तर = D
अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ?
(A) बच्चों को समझने की प्रवृत्ति का
(B) विषय वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत का
(C) बाल मनोविज्ञान का
(D) ये सभी
उत्तर = D
निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) शिक्षक जन्मजात होते हैं
(B) शिक्षण एक कला है
(C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर = A
अच्छा अध्यापक वह है जो ?
(A) सादा जीवन व्यतीत करता हो
(B) अपने-विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) मेघावी व परिश्रमी हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो
उत्तर = B
छात्रों को दंड देते समय अध्यापक के मन में क्या भावना होनी चाहिए ?
(A) छात्रों को पीड़ा पहुंचे
(B) छात्रों में सुधार पैदा हो
(C) छात्रों को अपने साथियों के सामने लज्जित होना पड़े
(D) दंड के भय से छात्र आइंदा गलती न करे
उत्तर = B
यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?
(A) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
(B) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
(C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
(D) ये सभी
उत्तर = D
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं ?
(A) 40 घंटे
(B) 45 घंटे
(C) 50 घंटे
(D) 55 घंटे
उत्तर = B
अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ?
(A) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का
(B) उच्च शिक्षण योग्यताओं एवं विधियों का
(C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का
(D) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का
स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
(A) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए
(B) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए
(C) स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए
(D) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए
उत्तर = C
अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है ?
(A) समवयस्क समूह
(B) अध्यापक
(C) परिपक्वता एवं आयु
(D) संचार के साधन
उत्तर = C
शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
(A) शिक्षाविदों का
(B) प्रधानाचार्य का
(C) शिक्षकों का
(D) सरकार का
उत्तर = C
यहाँ पर Cg Tet Gk Questions | Tet Gk Questions | Tet General Knowledge दिए जा रहे है जो की TET प्रवेश परीक्षा, Tet ENTRENCE IMPORTANT QUESTIONS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
इन्हें भी पढ़ें –
CG TET सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
B.ED सामान्य ज्ञान 1000 IMP महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित
खेलकूद सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्नोत्तरी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सहित